गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda ने लांच की 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, कीमत 15.35 लाख रुपए
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (19:10 IST)

Honda ने लांच की 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, कीमत 15.35 लाख रुपए

2020 Africa Twin Adventure Sports Motorcycle | Honda ने लांच की 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, कीमत 15.35 लाख रुपए
होंडा (Honda) मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स (Africa Twin) मोटरसाइकल लांच कर दी। इस बाइक एक्स शोरूम कीमत 15.35 लाख रुपए है।
 
कंपनी के मुताबिक पुरानी अफ्रीका टि्वन एडवेंचर स्पोर्ट्स के मुकाबले नई मोटरसाइकल हल्की, बड़ा इंजन, बेहतर परफॉर्मेंस और अधिक फीचर से लैस है।
बाइक में 1100 सीसी इंजन लगा हुआ है। पुराने वर्जन की तुलना में नई बाइक का वजन 5 किलोग्राम कम है। इसमें 24.8 लीटर का ईंधन टैंक है।
 
2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स डीसीटी एवं मैनुअल (पहली बार) ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लांच हुई है। कंपनी ने कहा कि एडवेंचर टूरिंग की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते हुए इस मोटरसाइकल को डिजाइन किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी मई में दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
LOC पर पाकिस्तान को मिला मुंहतोड़ जवाब, भारतीय सेना ने दागीं मिसाइलें और तोप के गोले