कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस नए स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। स्पोर्टी लुक और स्कूटर जैसी सुविधाओं से लैस इस स्कूटर के 33 लाख से अधिक ग्राहक हैं। उसने कहा कि इसमें 20 पेटेंट एप्लीकेशनों का उपयोग किया गया है।
इसमें होंडा इको टेकनोलॉजी आधारित 110 सीसी का बीएस 6 पीजीएम एफआई इंजन है। इसके 2 मॉडल स्टैंडर्ड और डीलक्स उतारे गए हैं। स्टैंडर्ड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपए और डीलक्स की कीमत 63,340 रुपए है।