1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. honda shine electric model to be launched in affordable price in india
Last Modified: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (17:27 IST)

Honda की सस्ती Shine Electric बाइक, Details हुई लीक

Honda Shine Electric
Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक होंडा शाइन इलेक्ट्रिक का सस्ता मॉडल लॉन्च करने जा रही है।  कंपनी ने हाल ही में भारतीय पेटेंट ऑफिस (IPO) में एक इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। होंडा शाइन की हल साल लाखों यूनिट्स बिकती हैं।  
कैसी होगी बाइक
वायरल पेटेंट इमेज से आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन और तकनीक के बारे में कई महत्वपूर्ण जान‍कारियां सामने आई हैं। अगर होंडा शाइन-बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करती है, तो वह इस सेगमेंट में ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों में आने वाली पहली बाइक होगी। पेटेंट से पता चला है कि इलेक्ट्रिक बाइक को शाइन 100 के कम लागत वाले चेसिस पर बनाया जाएगा। इसके अलावा जहां बाइक में इंजन दिया गया है, वहां इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाएंगी।
 
क्या होंगे फीचर्स
फीचर्स को लेकर जो बातें सामने आ रही है, उसके अनुसार बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर और रिमूवेबल बैटरी पैक होंगे। ये बैटरी ऐक्टिवा ई: स्कूटर की तरह स्वैपेबल होंगी। यानी आप इन्हें आसानी से चार्जिंग स्टेशन पर बदल सकेंगे। ई-एक्टिवा की तरह हर बैटरी का वजन करीब 10.2 किलो है और दो बैटरी पैक होंगे जो बाइक के मिड सेक्शन में फिट होंगे। 
 
इनसे होगा मुकाबला
भारत में फिलहाल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में स्कूटरों का सबसे ज्यादा कब्जा है। ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, होगी मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों बिक्री के मामले में फिलहाल आगे हैं। कंपनियां इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने पर भी फोकस कर रही हैं, लेकिन पुरानी कंपनियां अभी तक इस सेगमेंट में अपनी पकड़ नहीं बना पाई हैं। ओला कुछ महीनों पहले ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
झारखंड सरकार ने देश की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की