सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Lexus ने उतारी हाइब्रिड SUV RX 450HL, कीमत 99 लाख रुपए
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (16:18 IST)

Lexus ने उतारी हाइब्रिड SUV RX 450HL, कीमत 99 लाख रुपए

SUV RX 450 HL | Lexus ने उतारी हाइब्रिड SUV RX 450HL, कीमत 99 लाख रुपए
नई दिल्ली। कार बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा (Toyota) की लग्जरी इकाई लेक्सस ने गुरुवार को यहां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) आरएक्स 450एचएल (RX 450HL) पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 99 लाख रुपए है।

कंपनी ने कहा कि यह चौथी पीढ़ी का मॉडल है। इसमें सीटों की अतिरिक्त तीसरी कतार है। इसकी बुकिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी। इस मॉडल में भारत चरण-6 (बीएस-6) मानक के अनुकूल 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष पीबी वेणुगोपाल ने बयान में कहा, सुधरी प्रौद्योगिकी, डिजाइन और आकर्षक कीमत निश्चित तौर पर हमारे उपभोक्ताओं के लिए आरएक्स 450एचएल को पसंदीदा वाहन बनाएगी। उन्होंने कहा कि नए मॉडल की पेशकश से भारतीय बाजार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं शिवसेना के 'युवराज' आदित्य ठाकरे