शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. honda launches cb500x motorcycle in the market priced at rs-6.87 lakhs
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मार्च 2021 (19:16 IST)

Honda ने CB500X मोटरसाइकल बाजार में उतारी, कीमत 6.87 लाख रुपए

Honda ने CB500X मोटरसाइकल बाजार में उतारी, कीमत 6.87 लाख रुपए - honda launches cb500x motorcycle in the market priced at rs-6.87 lakhs
होंडा (Honda) मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपनी प्रीमियम श्रेणी में सीबी 500 एक्स मोटरसाइकिल को लांच कर दिया। इसकी गुरुग्राम में एक्स शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपए है। 
 
कंपनी ने इस नए मॉडल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी बिक्री कंपनी के देशभर में स्थित बिगविंग टॉपलाइन और बिगविंग डीलरशिप से की जाएगी। 
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्शुशि ओगाता ने एक वक्तव्य में कहा कि कंपनी भारत में अपनी आनंददायक संस्कृति को बढ़ाने के वादे पर काम करती आ रही है। आज हम अपनी प्रीमियम लाइन में - सीबी500एक्स मोटरसाइकल को पेश कर खुश हैं। चाहे शहरों की ऊंची- नीची सड़कें हों, खुले राजमार्ग हों सीबी500एक्स आपको यादगार यात्रा कराने के लिए हर समय तैयार है। 
 
एचएमएसआई के निदेशक- बिक्री एवं विपणन- यादविंदर सिंह गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी की यह बाइक मध्यम श्रेणी की प्रीमियम मोटरसाइकल में कंपनी की पेशकश को और मजबूत करती है। इसमें 471सीसी का इंजन और 6 स्पीड ट्रांसमिशन हैं।
ये भी पढ़ें
शुभेंदु ने की ममता का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग