शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Introduced Grazia's Sports Edition
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (22:13 IST)

Honda motorcycle ने पेश किया Grazia का Sports एडिशन, जानिए क्‍या है कीमत...

Honda motorcycle ने पेश किया Grazia का Sports एडिशन, जानिए क्‍या है कीमत... - Introduced Grazia's Sports Edition
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) ने अपने स्कूटर मॉडल ग्रेजिया का स्पोर्ट्स एडिशन सोमवार को पेश किया। इसकी कीमत (शोरूम गुरुग्राम) 82,564 रुपए है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्करण में 125 सीसी का भारत स्टेज-छह के अनुकूल इंजन है। इसमें कंपनी ने साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत कई नए फीचर दिए हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा ने पिछले 20 वर्षों में स्कूटर बाजार को नए सिरे से तराशा है। ग्रेजिया का नया संस्करण प्रीमियम स्कूटर खंड को और आकर्षक बनाने वाला है। (भाषा)