बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Buying Honda car will benefit up to 2.5 lakh rupees
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (20:10 IST)

Honda कार खरीदने पर होगा ढाई लाख रुपए तक का फायदा, कंपनी ने पेश किया ऑफर

Honda car
मुंबई। कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा ने शुक्रवार को नई कारों की खरीद पर 2.50 लाख रुपए तक के मौद्रिक लाभों की पेशकश की। त्यौहारी मौसम में खरीद को बढ़ावा देने के लिए इसके तहत कंपनी नकद छूट, बढ़ी हुई वारंटी, रखरखाव योजना इत्यादि की पेशकश कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ अमेज, पांचवीं पीढ़ी की सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी और सिविक की खरीद पर मिलेगा। ग्राहक 31 अक्टूबर 2020 तक इस ऑफर के तहत देशभर में कंपनी के डीलरों से खरीद कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा, ढाई लाख रुपए तक का अधिकतम लाभ सिविक की खरीद पर मिलेगा, जबकि पांचवीं पीढ़ी की सिटी खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। वहीं होंडा के मौजूदा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस और पुरानी होंडा कार बेचने पर ‘विशेष एक्सचेंज ऑफर’ का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ऐसे कठिन समय में हमारे ग्राहकों के लिए त्यौहारी मौसम को थोड़ा अधिक लाभकारी और खुशनुमा बनाने के लिए कंपनी ने इन ऑफरों की पेशकश की है। यह हमारे ‘ग्रेट होंडा फेस्ट’ का हिस्सा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कालाधन रखने वालों की शामत, भारत को स्विस बैंक से फिर मिली खातों की नई जानकारी