• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda CR-V Special Edition Launched at Rs 29.49 Lakh in India, Gets Features and Cosmetic Upgrades
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (18:12 IST)

होंडा ने लांच किया CR-V का स्पेशल एडिशन, ये हैं फीचर्स

होंडा ने लांच किया CR-V का स्पेशल एडिशन, ये हैं फीचर्स - Honda CR-V Special Edition Launched at Rs 29.49 Lakh in India, Gets Features and Cosmetic Upgrades
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी CR-V का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। होंडा ने बिक्री में तेजी की उम्मीद के साथ CR-V का स्पेशल एडिशन फेस्टिव सीजन के दौरान ​लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 29.49 लाख रुपए है।

CR-V स्पेशल एडिशन की कीमत  एसयूवी के स्टैंडर्ड वर्जन से लगभग 1.23 लाख रुपए ज्यादा है। CR-V स्पेशल एडिशन में अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जाने के साथ कुछ बदलाव भी किए गए हैं। स्टैंडर्ड CR-V की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 28.27 लाख रुपए है।
Honda CR-V स्पेशल एडिशन में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर SOHC i-VTEC इंजन मिलेगा। यह 6,500 rpm पर 152 bhp पावर और 4,300 rpm पर 189 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स दिया गया है।
 
Honda CR-V के कैबिन के प्रमुख फीचर्स में 7 इंच टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। पावर्ड ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, लेन वॉच कैमरा, पैनोरैमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स इसमें हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट आदि दिए गए हैं।
 
होंडा CR-V स्पेशल एडिशन अंत​रराष्ट्रीय बाजारों में बिक रहे फेसिलिफ्टेड CR-V मॉडल पर आधारित है। एसयूवी के स्पेशल एडिशन में क्रोम फिनिश वाली ग्रिल की बजाय ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल देकर फ्रंट को रिडिजाइन किया गया है। इंटीग्रेटेड फुल एलईडी हैडलैंप्स का प्रयोग हुआ है।

CR-V स्पेशल एडिशन में फ्रंट व रियर बंपर नए हैं। साइड प्रोफाइल पहले की तरह है। CR-V स्पेशल एडिशन में जो अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं, उनमें हैंड्स फ्री पावर टेलगेट, नए 18 इंच अलॉय व्हील्स, एक्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स आदि हैं।