मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में 38 प्रतिशत की गिरावट, कंपनी को त्योहारी सीजन से उम्मीद
नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) की तीसरी तिमाही में भारत में बिक्री 38.64 प्रतिशत घटकर 2,058 इकाई रह गई। हालांकि इसके बावजूद कंपनी की बिक्री कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है। पिछले साल जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी ने 3,354 वाहन बेचे थे।
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि तीसरी तिमाही के प्रदर्शन के आधार पर वह वी आकार का सुधार दर्ज कर रही है। कंपनी ने कहा कि यह त्योहारी सीजन अच्छा रहने का संकेत है।
कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में बिक्री का आंकड़ा लॉकडाउन के बाद पहली बार कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचा है। 2020 की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 38.58 प्रतिशत घटकर 2,386 इकाई थी। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,885 वाहन बेचे थे।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘पिछली तिमाही के दौरान हमने अच्छा सुधार दर्ज किया। तीसरी तिमाही में माह-दर-माह आधार पर बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई।