गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. इजहार-ए-इश्क
  6. क्या आप उन्हें समझते हैं?
Written By ND

क्या आप उन्हें समझते हैं?

Your Lover | क्या आप उन्हें समझते हैं?
संजय जोशी

ND
ND
व्यक्ति का रंग-रूप, स्वभाव अलग-अलग होता है और खासतौर से महिलाओं के स्वभाव को समझ पाना हमेशा ही पुरुषों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। यकीनन आपको भी अपनी गर्लफ्रेंड से इसी तरह की समस्या होगी। क्योंकि अलग-अलग लड़कियाँ अलग-अलग स्वभाव की मालिक होती हैं। कुछ नरम दिल की होती हैं तो कुछ अधिकारात्मक रुख अपनाए अपना हक जताने वाली, तो कुछ बुझी-बुझी सी होती हैं लेकिन कुछ भी हो इन सभी में एक गुण तो अवश्य ही होता है और वह है अपनी और अपने अपनों की देखभाल करने का। आपको बस इतना ही समझना है कि आप उनके किस पहलू को देखते हैं।

पुरुष किसी भी स्थिति को आसानी से लेते हैं लेकिन महिलाएँ बड़ी ही संवेदनशील होती हैं और किसी भी बात को आसानी से ग्रहण नहीं कर पातीं। स्त्री चरित्र बहुत ही रहस्यमयी है, उसे समझना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में आपको उसे इतना जताना है कि आप उसके साथ हैं और न सिर्फ उसे समझते हैं बल्कि उसे महसूस भी करते हैं।

कई ऐसी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जिनके कारण मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जैसे आप उनके साथ डेट पर गए हों और उनकी तरफ ध्यान देने की बजाए आप बार-बार क्रिकेट स्कोर जानने की चाह रखते हों। ऐसे में स्वाभाविक है कि वे बुरा मान जाएँ। एक बार फिर बता दूँ कि महिलाएँ बड़ी ही संवेदनशील होती हैं और इन छोटी-छोटी बातों पर बहुत ध्यान देती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें समझें, उनकी बातों पर ध्यान दें।

छोटी-छोटी बातों पर टोकना भी उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए वे जो करती हैं, उन्हें करने दीजिए। आपका एक छोटा सा सवाल उनमें खीझ पैदा कर सकता है। यदि वे बताना चाहती हैं तो ठीक है वरना न ही पूछें तो अच्छा रहेगा क्योंकि आपके छोटे-छोटे सवाल उनके मन में आपके प्रति सम्मान को कम कर सकते हैं।

और एक खास बात कि जो आप हैं, वही बने रहें। उन्हें प्रभावित करने के चक्कर में अपने को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना आपके लिए महँगा साबित हो सकता है।