गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. टीम 11 के साथ बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पिता को श्रद्धांजलि
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (14:06 IST)

टीम 11 के साथ बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पिता को श्रद्धांजलि

Yogi Adityanath | टीम 11 के साथ बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पिता को श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को टीम 11 के साथ बैठक करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी को लेकर बैठक शुरू करने से पहले अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ श्रद्धांजलिस्वरूप 2 मिनट का मौन रखा।
2 मिनट के मौन के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर टीम 11 की संख्या प्रारंभ हो गई और अधिकारियों से समस्त जिलों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा-निर्देश भी दिए। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंखें नम जरूर थीं लेकिन इसका प्रभाव उन्होंने बैठक में नहीं पड़ने दिया।
 
बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था और आज हरिद्वार के गंगा व हेवल नदी के संगम पर फूलचट्टी घाट पर उनके पिता का विधि-विधान के साथ दाह-संस्कार किया गया है।
लेकिन वहीं कोरोना महामारी के चलते प्रदेश की जनता की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए जिसको लेकर कल सोमवार को उन्होंने एक पत्र लिखते हुए परिजनों को सूचित भी किया था और इस दौरान उन्होंने परिजनों से लॉकडाउन का पालन करने की बात भी कही थी।
ये भी पढ़ें
गुजरात में 127 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार