शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cm yogi adityanath father anand singh bisht cremation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (12:06 IST)

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को अंतिम विदाई, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को अंतिम विदाई, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि - cm yogi adityanath father anand singh bisht cremation
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का पौड़ी गढ़वाल जिले में फूलचट्टी गंगा तट पर मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

रावत ने कहा कि बिष्ट जैसे समाजसेवी की कमी प्रदेश को हमेशा खलेगी और इनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। कोरोना के खिलाफ जंग में व्यस्त सीएम योगी पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन, 5 मंत्रियों ने ली शपथ