• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. up yogi adityanath lockdown
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (22:26 IST)

UP : योगी आदित्यनाथ ने कहा- परिस्थितियों को देखकर छूट पर लें निर्णय

UP : योगी आदित्यनाथ ने कहा- परिस्थितियों को देखकर छूट पर लें निर्णय - up yogi adityanath lockdown
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि सभी जनपदों के जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान गतिविधियों में छूट के संबंध में स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लें।
 
उन्होंने कहा कि 19 ऐसे संवेदनशील जनपदों जिनमें 10 या उससे अधिक के कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं, के भी जिलाधिकारी सजगता और सतर्कता के आधार पर निर्णय लें। यह निर्णय हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी छूट के लिए लागू नहीं होगा।

हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में मेडिकल, स्वच्छता तथा डोर स्टेप डिलीवरी सम्बन्धी गतिविधियां ही संचालित की जा सकेंगी, अन्य कोई भी नई गतिविधि नहीं होगी। 
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के मानकों का उल्लंघन न हो।

जनपद स्तर पर कुछ औद्योगिक गतिविधियों में छूट दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, डीआईजी, आईजी, एडीजी, एसपी, एसएसपी, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी, उद्यमी आदि परस्पर विचार-विमर्श कर निर्णय लें।
ये भी पढ़ें
12 दिन की बच्ची को Corona ने जकड़ा, महिला स्वास्थ्यकर्मी से संक्रमण की शंका