मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 27 new Corona positive patients found in Bhopal, figure reached 213
Written By विकास सिंह
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (22:04 IST)

भोपाल में 27 नए Corona पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 213 तक पहुंचा

भोपाल में 27 नए Corona पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा   213 तक पहुंचा - 27 new Corona positive patients found in Bhopal, figure reached 213
भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को घातक कोरोना वायरस के 27 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के मुताबिक रविवार तो 27 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इन सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। इसके साथ भोपाल में अब तक 213 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रविवार को कोरोना सैंपल की 440 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 27 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। भोपाल में रिकार्ड अब तक 34 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।

कोरोना वायरस के कारण 6 व्यक्तियों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। इन सभी  मृतक व्यक्तियों की पूर्व में मेडिकल हिस्ट्री रही है और किसी न किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। इनका इलाज पूर्व से ही चल रहा था।

तीन जिलों में कोई छूट नहीं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को साफ किया है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन को लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे 50 फीसदी जिले, जहां कोरोना के मामले नहीं है वहां आर्थिक गतिविधियों में छूट मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जिले, जहां कुछ ही इलाके कंटेनमेंट है वहां पर सीमित छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
20 अप्रैल से गैर जरूरी सामान नहीं बेच सकेंगी E-commerce कंपनियां, गृह मंत्रालय का नया आदेश