मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roma players and coaches won't take salary for the rest of the season
Written By
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (21:27 IST)

वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए रोमा के खिलाड़ी और कोच बाकी सत्र का वेतन नहीं लेंगे

वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए रोमा के खिलाड़ी और कोच बाकी सत्र का वेतन नहीं लेंगे - Roma players and coaches won't take salary for the rest of the season
रोम। रोमा के खिलाड़ी और कोच पाउलो फोनसेका कोरोना वायरस के दौरान फुटबॉल क्लब की वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद करने के लिए बाकी बचे हुए सत्र में अपना वेतन नहीं लेने पर सहमत हो गए हैं।
 
इस करार का मतलब है कि फोनसेका और उनका कोचिंग स्टाफ मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने का वेतन नहीं लेंगे। क्लब के सीईओ गुइडो फींगा ने कहा, ‘कप्तान एडिन जेको, सभी खिलाड़ियों और पाउलो ने दिखाया कि क्लब उनके लिए क्या मायने रखता है और हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं। ’’
 
इटली में कोरोना वायरस के कारण 23,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वहां 9 मार्च से ही सभी खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
Corona ने बदली पेशेवर जिंदगी, PM मोदी बोले- मैं भी बदलावों को अपना रहा हूं