मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 Tabligi in Kanpur get better by beating Corona
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (18:36 IST)

कानपुर में 6 तबलीगी जमाती Corona को मात देकर स्वस्थ हुए

कानपुर में 6 तबलीगी जमाती Corona को मात देकर स्वस्थ हुए - 6 Tabligi in Kanpur get better by beating Corona
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार सुबह स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ 14 करोना (Corona) संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और करोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंचकर 45 हो गया और इसमें 1 मरीज की मौत हो गई लेकिन शाम होते-होते एक खुशी की खबर तब आई जब, 6 तबलीगी जमाती (Tabligi Jamat) कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।
 
हैलट के कोविड-19 के आईसोलेशन वार्ड से निकलने पर इन 6 तबलीगी जमातियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए विदाई दी, जिसके बाद अब कानपुर में करोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी आई है। अस्पताल में भर्ती करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 रह गई है।
 
मिली जानकारी के अनुसार हैलट के कोविड-19 वार्ड में भर्ती 6 करोना संक्रमित तब्लीगी जमातियों के ठीक होने की खबर ने राहत पहुंचाई। इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर तबलीगी जमात से जुड़े 6 लोगों के स्वस्थ होने पर इन्हें डिस्चार्ज किया गया। 
डिस्चार्ज करने के दौरान इन सभी ने डॉक्टरों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया तो वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा सेवा में जुड़े डॉक्टरों से लेकर मेडिकल कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी। 
 
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि कानपुर नगर में 45 कोरोना केस हैं, जिनमे से 43 एक्टिव चल रहे है। आज उनमें से 6 ऐसे तबलीगी जमात के रोगियों को जिनकी 14वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आई है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन अभी ये सभी 14 दिनों तक क्वारंटाइन पर रहेंगे। इस दौरान उन पर प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से नजर रखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
मेरठ के निजी अस्पताल का विवादित विज्ञापन, तूल पकड़ने पर मांगी माफी