सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1334 new cases 27 deaths reported in last 24 hours in india
Written By
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (16:44 IST)

Corona virus : देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1334 नए मामले, 27 की मौत, अब तक 2231 लोग हुए ठीक

Corona virus : देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1334 नए मामले, 27 की मौत, अब तक 2231 लोग हुए ठीक - 1334 new cases 27 deaths reported in last 24 hours in india
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1334 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15712 है, पिछले 24 घंटे में 27 नई मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 507 हो गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि  कल से कोरोना वायरस के 1334 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 2231 लोग ठीक हो चुके हैं, कुल मामलों में से 14.19 प्रतिशत मामले ठीक हो चुके हैं।
 
जारी है कोरोना से लड़ाई : गृह मंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी कोरोना के साथ लड़ाई अभी भी जारी है। ऐसे क्षेत्र जो कंटेनमेंट जोन्स में नहीं आते हैं और जिनमें कई गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है। वहां सावधानियां बरती जानी चाहिए। छूट वास्तविक परिस्थितियों का आंकलन करके ही दी जाए। 
 
उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को खासकर ऐसी इकाइयों के संचालन पर ध्यान देना चाहिए जिनके परिसरों में ही मजदूरो के रहने की व्यवस्था हो। इससे आर्थिक गतिविधियों को मदद मिलेगी और मजदूरों को लाभकारी रोजगार मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को उद्योग समूहों के साथ सहयोग से राज्य के भीतर ही मजदूरों को उनके काम की जगह पर ट्रांसफर करने की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे न केवल आर्थिक गतिविधियों में मदद मिलेगी बल्कि मजदूरों को रोजगार के अवसर भी मिलने लगेंगे। 
ये भी पढ़ें
Goa ने Corona virus से जीती जंग, बना जीरो केस स्टेट, 3 अप्रैल के बाद से नहीं आया कोई नया मामला