शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ruckus in Kanpur, failure of police and intelligence agency
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (18:03 IST)

क्या कानपुर में हुआ बवाल पुलिस व खुफिया एजेंसी की नाकामी और लापरवाही का नतीजा?

क्या कानपुर में हुआ बवाल पुलिस व खुफिया एजेंसी की नाकामी और लापरवाही का नतीजा? - Ruckus in Kanpur, failure of police and intelligence agency
लखनऊ। कानपुर में हुए बवाल ने खुफिया एजेंसी एलआईयू व पुलिस की सतर्कता की पोल खोलकर रख दी है और पुलिस व खुफिया एजेंसी एलआईयू की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। क्षेत्रीय प्रत्यक्षदर्शी व सूत्र बताते हैं कि कानपुर के बेकनगंज में जो बवाल हुआ, उसकी पटकथा 3 दिन से लिखी जा रही थी जिसके चलते नई सड़क, पेंचबाग, चमनगंज, बेकनगंज और उससे सटे इलाकों में बंदी व प्रदर्शन को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे थे और आम लोगों को भड़़काने का काम किया जा रहा था।
 
बाजार बंदी का ऐलान करने के बाद एक पक्ष के बहुसंख्यक वाले इलाकों में लोगों ने पर्चे भी बांटना शुरू कर दिया था। लेकिन स्थानीय खुफिया विभाग एलआईयू व पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई थी। पुलिस भी इस कदर निश्चिंत थी कि जब बवाल शुरू हुआ तो सद्भावना पुलिस चौकी पर 1 एसीपी, इंस्पेक्टर और 8-10 सिपाही ही मौजूद थे, जो हजारों की भीड़़ कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकाम रहे और भीड़़ हिंसक होती चली गई।

बाद में भारी पुलिस बल आने तक भीड़़ के तेवर इतने तल्ख हो चुके थे कि उसे काबू करने में पुलिस को 5 से 6 घंटे का समय लग गया। और वह भी पूरी ताकत झोंकने के बाद।
 
क्षेत्रीय लोगों ने मानी पुलिस की चूक : कानपुर के बेगमगंज की नई सड़क पर हुए बवाल को लेकर क्षेत्रीय लोगों की मानें तो प्रदर्शन व बंदी की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए थे लेकिन फिर भी पुलिस और खुफिया एजेंसी एलआईयू हाथ पर हाथ धरे बैठी थी। क्षेत्रीय लोग तो बताते हैं कि कई बार पोस्टर की फोटो तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन फिर भी पुलिस अनजान बनी बैठी रही।

कल हुए बवाल के बाद क्षेत्रीय लोग जहां आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वही पुलिस व खुफिया एजेंसी को भी दोषी मान रहे हैं और कह रहे हैं कि समय रहते सतर्क हो जाते तो शायद इतना बड़ा बवाल ना होता और शहर में अमन-शांति कायम रहती थी।
 
पहले ही दे दी थी रिपोर्ट : कानपुर में हुए बवाल के बाद जहां क्षेत्रीय लोग पुलिस व खुफिया एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं खुफिया एजेंसी एलआईयू के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग के द्वारा पहले ही रिपोर्ट बनाकर दी गई थी और बवाल की आशंका जताई गई थी।

रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया था किस शहर के अमन-चैन बिगाड़ने की तैयारी कुछ अराजक तत्वों द्वारा की जा रही है जिस पर कड़ाई से कार्रवाई करना अतिआवश्यक है। वहीं एक अधिकारी ने यह भी बताया कि रिपोर्ट देना एलआईयू का काम है बाकी फैसले पुलिस विभाग व उच्च अधिकारियों के होते हैं।