• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. lulu mall youths recite hanuman chalisa in lucknow
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जुलाई 2022 (00:23 IST)

लखनऊ के लुलु मॉल में युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

लखनऊ के लुलु मॉल में युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - lulu mall youths recite hanuman chalisa in lucknow
लखनऊ। पिछले दिनों खुले लुलु मॉल परिसर के अंदर घुसकर बिना अनुमति हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और कम से कम 15 लोगों को मॉल परिसर के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
 
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि दो व्यक्ति मॉल के अंदर घुस गए और जमीन पर बैठकर धार्मिक प्रार्थना करने लगे। उन्हें मॉल के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सौंपे जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।
 
दोनों के पकड़े जाने के फौरन बाद एक हिन्दू संगठन के सदस्यों ने मॉल में प्रवेश करने की कोशिश की। उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया और हंगामा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर मॉल में नमाज अदा करने वालों के एक समूह का वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
 
मॉल के एक प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की जिसमें यह दावा किया गया कि वीडियो में नमाज पढ़ते दिखने वाले लोग उनके स्टाफ के सदस्य नहीं हैं।
 
पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किया गया कार्य) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे परिसर में यह घोषणा करते हुए नोटिस लगा दिया कि मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी।
 
लुलु मॉल में कथित रूप से नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्य गुरुवार को मॉल के गेट के बाहर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया।
 
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा था कि एक विशेष समुदाय के लोगों को मॉल के अंदर नमाज अदा करने की अनुमति दी जा रही है। मॉल के अधिकारियों को हिंदुओं और अन्य समुदायों के लोगों को भी पूजा करने की अनुमति देनी चाहिए।
 
समूह के सदस्यों ने शुक्रवार को मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए स्थानीय अधिकारियों से अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। अबू धाबी मुख्यालय स्थित लुलु समूह की एक शाखा लखनऊ के शहीद पथ पर शुरू की गई जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। लुलु समूह का नेतृत्व भारतीय मूल के कारोबारी युसूफ अली एमए करते हैं।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा भूचाल, टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद से दिया इस्तीफा