गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. namaz in Lulu mall Lucknow, video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (10:49 IST)

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पर बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पर बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - namaz in Lulu mall Lucknow, video viral
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल 11 जुलाई को उद्घाटन के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मॉल के अंदर लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर बवाल मच गया।  
 
वायरल वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं। हिंदू संगठनों ने नमाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे की जा सकती हैं? हिंदू संगठनों ने मॉल पर कार्रवाई की मांग की है जिसे मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है। 
 
22 लाख वर्ग फुट में फैले इस मॉल को 11 जुलाई से आम जनता के लिए खोल गया है। हालांकि मॉल की ओर से कहा गया है कि मॉल के अंदर हम इस बात की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं। हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
वित्तमंत्री सीतारमण से बोले चिदंबरम, नियुक्त करें 'चीफ इकॉनॉमिक एस्ट्रोलॉजर'