• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jaishankar Urges Quad Partners To Back Indias Zero Tolerance Policy On Terror
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (23:32 IST)

भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का हक, अमेरिका में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Foreign Minister S Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों और अपराधियों को कभी भी समान नहीं माना जाना चाहिए और भारत को आतंकवादी हमलों से अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों की मौजूदगी में जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत को उम्मीद है कि उसके क्वाड साझेदार आतंकवाद से निपटने के मामले में उसकी स्थिति को समझेंगे और उसकी सराहना करेंगे। रुबियो के निमंत्रण पर जयशंकर 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।
 
जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मेजबानी में क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक से पहले मीडिया से यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विश्व को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए। पीड़ितों और अपराधियों को कभी भी समान नहीं माना जाना चाहिए और भारत को आतंकवाद से अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है।"
विदेश मंत्री ने कहा कि और हम उस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्वाड साझेदार इस बात को समझेंगे और इसकी सराहना करेंगे।” उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए चयन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान से मिलकर बना क्वाड एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है, जो मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उम्मीद है कि क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक इस वर्ष के अंत में दिल्ली में होने वाले समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आधार तैयार करेगी।
 
जयशंकर ने कहा कि यह आवश्यक है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को चयन की स्वतंत्रता मिले, जो विकास और सुरक्षा पर सही निर्णय लेने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों में हमने क्वाड पहल में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इसमें समुद्री क्षेत्र, साजोसमान, शिक्षा और राजनीतिक समन्वय शामिल हैं। हम इस पर अधिक विस्तार से चर्चा करेंगे। जयशंकर ने कहा कि क्वाड के कामकाज को और अधिक कुशल बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि एक अधिक सुसंगत, चुस्त और केंद्रित क्वाड निश्चित रूप से बेहतर परिणाम देने में मदद करेगा। क्वाड हमारे तालमेल को गहरा करने और हमारे साझा आधार का विस्तार करने के बारे में है। मैं इस संबंध में हिंद-प्रशांत के विभिन्न आयामों पर हमारे परामर्श को महत्व देता हूं।  
जापानी विदेश मंत्री से की बातचीत 
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया के साथ बातचीत की, जिसमें बुनियादी ढांचे, निवेश और गतिशीलता जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। जयशंकर-इवाया वार्ता चार देशों के समूह ‘क्वाड’ की महत्वपूर्ण विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले हुई।
 
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने और इवाया ने स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड के ढांचे के तहत जुड़ाव को गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज सुबह न्यूयॉर्क में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मिलकर प्रसन्नता हुई। बुनियादी ढांचे, निवेश और गतिशीलता पर व्यापक चर्चा हुई। भाषा Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', भारी विरोध के बाद हुआ पास, अब क्या एलन मस्क बनाएंगे नई पार्टी