गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Land Dispute in Bareilly Escalates to Gangwar, Several Rounds Fir
Last Updated : शनिवार, 22 जून 2024 (20:37 IST)

बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड

बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड - Land Dispute in Bareilly Escalates to Gangwar, Several Rounds Fir
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोई यह किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है। यह फायरिंग रील कि नहीं बल्कि रीयल लाइफ में हो रही थी जमीन के कब्जे को लेकर। दिनदहाड़े सड़क के दोनों तरफ अंधाधुंध फायरिंग का  नजारा देखकर राहगीर इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे।
सड़क पर लगभग 30 मिनट तक अवैध हथियारों के साथ खेले जाने वाले खेल का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और जांच में जुट गई है। इस मामले के तार स्थानीय भाजपा नेता से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में बरेली एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

थाना इज्जतनगर में पीलीभीत-बाईपास रोड के समीप बजरंग ढाबे पास हाईवे पर यह घटनाक्रम घटित हुआ है। शनिवार को बिल्डर राजीव राणा के गुर्गे आदित्य उपाध्याय की शंकरा महादेव मार्बल्स दुकान पर कब्जे के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे। राजीव के गुर्गों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसको लेकर राजीव और आदित्य पक्ष के लोगों में टकराव और गोलीबारी शुरू हो गई दी।


दोनों पक्षों ने लगभग 30 मिनट तक सड़क पर अपना साम्राज्य जमाते हुए फायरिंग की, वही जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस गैंगवार के एक साथ कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें खुलेआम गोलीबारी होते देखी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के दौरान एक छत पर टहल व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है।
सड़क पर जमकर फायरिंग मामले में भाजपा के नेता पूर्व विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा का नाम सामने आ रहा है। बरेली के एसएसपी सज रोहित शर्मा नाम के व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक पप्पू भरतौल सहित 150 लोगों ने हमला किया है। पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के लिए बिल्डर राजीव राणा काम करते हैं। पप्पू और राजीव पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
बरेली SSP सुशील चंद्रभान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्रवाई की है। इसमें इज्ज़त नगर थाने के SHO जयशंकर समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सड़क पर फायरिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कई लोगों को अब तक हिरासत में लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें
Axis My India के Exit Poll क्यों हुए गलत, प्रदीप गुप्ता ने बताया यह कारण...