गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 children killed by train while flying kites
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (12:48 IST)

UP: पतंग लूटते समय 2 बच्चे ट्रेन की चपेट में आए, मौत

UP: पतंग लूटते समय 2 बच्चे ट्रेन की चपेट में आए, मौत - 2 children killed by train while flying kites
2 children killed by train: उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के गांव मिलक रोठा रेलवे के खंभे पर अटकी पतंग को उतारने के दौरान 2 बच्चों की ट्रेन (train) की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सीबीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ही बच्चों के शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान फैज (12) और साजिद (8) के तौर पर की गई है।
 
पतंग लूटने के चक्कर में गई दोनों बच्चों की जान : रेलवे पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया की मिलक रोठा रेलवे पटरी पर रविवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चों की मृत्यु की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पतंग लूटने के चक्कर में दोनों बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है, प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 
जानकारी के अनुसार रविवार शाम 7 बजे के आसपास थाना सीबीगंज पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के महेशपुर अटरिया और थाना किला क्षेत्र के रोठा मिलक गांव के बीच से गुजर रही रेल लाइन पर लगे खंभे से पतंग पकड़ने के चक्कर में 2 बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
असीरगढ़ में मधुमक्खियों का हमला, किसी ने दौड़ लगाई, किसी ने कपड़े में मुंह छिपाया