• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rahul Gandhi helicopter searched in Tamil Nadu, road show in Wayanad
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (12:16 IST)

तमिलनाडु में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, वायनाड में रोड शो

2019 में वायनाड से 4 लाख 30 हजार से अधिक वोटों से जीते थे राहुल गांधी

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi helicopter searched in Tamil Nadu: तमिलनाडु के नीलगिरी में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की सोमवार को जांच की। पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली।
वायनाड में रोड शो : राहुल नीलगिरी से केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे, उन्होंने एक रोड शो भी किया। वायनाड में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे राहुल गांधी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।
 
राहुल गांधी के कार्यक्रमों के संयोजक जोसेफ वझाकन ने एक बयान में बताया कि राहुल गांधी सोमवार शाम को उत्तरी कोझीकोड जिले में यूडीएफ की एक रैली को संबोधित करेंगे। वह 15 और 16 अप्रैल को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
 
वह 18 अप्रैल को कन्नूर, पलक्कड और कोट्टायम निर्वाचन क्षेत्रों में सभाओं में भाग लेंगे। वझाकन ने बताया कि गांधी का 22 अप्रैल को त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलपुझा जिलों में भी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
4 लाख 31 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे राहुल : कांग्रेस नेता गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करके और एक बड़ा रोड शो करके इस महीने की शुरुआत में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू किया था। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4,31,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से वायनाड में जीत हासिल की थी। 
 
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के अलावा कई अन्य प्रमुख राष्ट्रीय नेता भी राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 16 अप्रैल को इस दक्षिणी राज्य का दौरा करेंगे। वह तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा की चुनावी सभा में BJP और आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर क्या बोले अमित शाह