गुरुवार, 7 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cloudburst in uttarakhand dharali Photos and videos
Last Updated :देहरादून , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (18:36 IST)

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

uttarkashi
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में साल 2025 के मानसून की सबसे बड़ी बादल फटने की घटना सामने आई है। उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फट गया। फोटो में देखें सैलाब के कहर दिल दहलाने वाली तस्वीरें- Edited by : Sudhir Sharma
हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। कई लापता।  बादल फटने से खीर गंगा गांव बह गया है।घटना के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।  रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंची। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। धराली उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक छोटा सा गांव है, जो गंगोत्री के पास हर्षिल एरिया से सिर्फ 2 किमी आगे ही है। यहां से गंगोत्री धाम 8-10 किलोमीटर दूर है। uttarkashi cloud burst प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 01374222126, 222722 पीएम मोदी ने धराली हादसे पर दुख जताया, पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।