गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Prime Minister Narendra Modi will address an election rally in Tamil Nadu today
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (10:14 IST)

PM मोदी का आज तमिलनाडु दौरा, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकाशी में होगा संबोधन

Narendra Modi in Pilibhit
Narendra Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के मद्देनजर सोमवार को यहां एक चुनावी रैली (election rally) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली एक सभा में तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), कन्याकुमारी और तेनकाशी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

 
तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन भाजपा प्रत्याशी : भाजपा ने कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन और तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन को प्रत्याशी बनाया है जबकि तेनकाशी (अनुसूचित जाति) से सहयोगी दल तमिझाग मक्कल मुन्नेरा कषगम के जॉन पांडियन भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CM योगी ने बताया BJP के संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी व विकसित भारत का ब्लू प्रिंट