सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rohit godara name in Salman house Firing case
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (08:56 IST)

कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा जिसका सलमान के घर फायरिंग में आया नाम?

rohit godara
Photo : Facebook 
Salman Khan house Firing case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अर्पाटमेंट के बाहर हुई फायरिंग की जांच मुंबई पुलिस की अब तक की जांच में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया है। बता दें कि एनआईए भी पिछले 3 सप्ताह से गैंगस्टर रोहित गोदारा बायोमेट्रिक विवरण की तलाश में जुटी है। रोहित गोदारा पर रविवार को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की योजना बनाने का आरोप है।

बता दें कि रोहित गोदारा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या और पिछले साल मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। गोदारा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है जो यूके से लॉरेंस का गिरोह चलाता है। रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए उसे ब्रिटेन से निर्वासित कर भारत लाना चाहती है।

कैसे काम करता है गोदारा : एनआईए के मुताबिक गोदारा फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से दुबई भाग गया था। गोगामेड़ी की हत्या के बाद लॉरेंस ने जांच एजेंसियों को बताया कि उसके पास एक बिजनेस मॉडल है जिसके तहत अलग-अलग राज्यों में जेल में बंद गैंगस्टर उसका गिरोह चलाते है। जिसमें यूपी में धनंजय सिंह, हरियाणा में काला जठेड़ी, राजस्थान में रोहित गोदारा और दिल्ली में रोहित मोई और हाशिम बाबा शामिल है। इस बिजनेस मॉडल के जरिए ये सभी गैंगस्टर इन राज्यों में वसूली और हत्या का गिरोह चलाते हैं।

इस कांड में भी शामिल था गोदारा : बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि साल 1998 में सलमान खान द्वारा 2 काले हिरणों के शिकार के बाद से ही वे उसके निशाने पर है। सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले शूटर्स में से एक विशाल उर्फ कालू 2 मार्च को गुरुग्राम में सट्टेबाज सचिन की हत्या में शामिल था। सचिन को कालू ने रोहतक में गोली मार दी थी। सचिन की हत्या की जिम्मेदारी भी गोदारा ने ही ली थी। बता दें कि रोहित गोदारा बीकानेर का रहने वाला है उस पर हत्या और जबरन वसूली समेत 35 से अधिक मामले दर्ज है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा दाम हुए जारी, टंकी फुल कराने से पहले जानें ताजा भाव