पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के 3 गुर्गे गिरफ्तार
3 henchmen of gangster Goldie Brar, Rohit Godara arrested in Punjab : पंजाब में मोहाली के जीरकपुर से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। पंजाब पुलिस के गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की एक टीम ने उनके कब्जे से 11 जिंदा कारतूस के साथ .32 कैलिबर की दो पिस्तौल भी बरामद की और उनकी कार भी जब्त कर ली।
पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के भिवानी के अजय सिंह उर्फ अजयपाल और अंकित के रूप में हुई है। इसके अलावा तीसरे आरोपी की पहचान जीरकपुर के लखविंदर सिंह उर्फ लक्की के रूप में की गई है।
पुलिस ने कहा कि अंकित की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह हरियाणा में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम सहित जघन्य अपराधों के मामलों में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस के गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की एक टीम ने उनके कब्जे से 11 जिंदा कारतूस के साथ .32 कैलिबर की दो पिस्तौल भी बरामद की और उनकी कार भी जब्त कर ली।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं बराड़ और गोदारा : डीजीपी यादव ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर निरोधक कार्य बल (एजीटीएफ) की कई टीम ने तीनों आरोपियों का पीछा किया और उन्हें जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड के पास स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फरार होने के बाद विदेश से गिरोह को संचालित कर रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के निर्देश पर ये तीनों आरोपी काम कर रहे थे। बराड़ और गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं।
इलाके में रेकी कर रहे थे तीनों आरोपी : तीनों इलाके में रेकी कर रहे थे और अन्य प्रासंगिक जानकारी इकट्ठा कर रहे थे क्योंकि उन्हें प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। अतिरिक्त डीजीपी प्रमोद बान ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि आरोपी अंकित ने अपने साथियों के साथ प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर जय कुमार उर्फ भादर की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour