गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Singer Honey Singh gets death threat allegedly from Canada-based gangster Goldy Brar
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (22:41 IST)

गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए हनी सिंह को दी धमकी, दिल्ली पुलिस में शिकायत

गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए हनी सिंह को दी धमकी, दिल्ली पुलिस में शिकायत - Singer Honey Singh gets death threat allegedly from Canada-based gangster Goldy Brar
नई दिल्ली। गायक हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उन्हें कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकियां मिली हैं। सिंह ने कहा कि उन्हें यह धमकियां ‘वॉइस नोट’ (ऑडियो संदेश) और कॉल के माध्यम से दी गई हैं।
 
गायक ने पत्रकारों से कहा कि मेरे कर्मचारियों और मुझे गोल्डी बरार के नाम से फोन कर धमकी दी गई है। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से आग्रह किया है कि मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए और मामले की जांच की जाए।
 
सिंह ने कहा कि मुझे ज़िदंगी में पहली बार धमकी मिली है और मैं डरा हुआ हूं। हमें कुछ ‘वॉइस नोट’ भी मिले हैं। हमें ये धमकियां अंतरराष्ट्रीय नम्बर से आई हैं।
 
सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। उसने शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
 
मूसेवाला हत्याकांड में दायर आरोप पत्र के मुताबिक, बरार हत्या का ‘मास्टरमाइंड’ है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Maharashtra: नेता प्रतिपक्ष का पद क्यों छोड़ना चाहते हैं शरद पवार के भतीजे अजित, NCP में क्या चल रहा?