मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. MedPlus will give 50 to 80 percent discount on more than 500 medicines
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (18:27 IST)

MedPlus देगी 500 से ज्‍यादा दवाओं पर भारी छूट, इन बीमारियों के इलाज में होती है इस्तेमाल

medplus
हैदराबाद। फार्मेसी श्रृंखला चलाने वाली मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड पेटेंट मुक्त 500 से ज्यादा चिकित्सकीय और दीर्घकालिक बीमारियों की दवाएं अपने ब्रांड के अंतर्गत 50 से 80 प्रतिशत की भारी छूट पर बेचेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।

मेडप्लस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जी. मधुकर रेड्डी ने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना पेटेंट की उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों के उत्पादन के लिए कई प्रतिष्ठित विनिर्माण कंपनियों के साथ करार किया है।

रेड्डी ने कहा, मेडप्लस 500 से ज्यादा चिकित्सकीय और पुरानी बीमारियों की दवाओं पर शुरुआत में छूट प्रदान करेगी और बाद में अगले तीन महीनों में यह छूट 800 से ज्यादा उत्पादों पर प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन दवाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं शामिल होंगी। विस्तार योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी इस समय सात राज्यों में 4000 स्टोर संचालित करती है।

रेड्डी ने कहा कि मेडप्लस 2023-24 के दौरान 800-1000 नई फार्मेसी खोलने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी के स्टोर की कुल संख्या लगभग 4500 तक हो जाएगी। हैदराबाद की खुदरा श्रृंखला ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 4558 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहली बार लेप्रोस्कोपी के माध्यम से हुआ मीडियन आर्कुएट लिगामेंट सिंड्रोम का उपचार