शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 children died due to drowning in a pond in Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 21 जून 2023 (20:27 IST)

राजस्थान में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत

rajasthan
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर और पाली जिलों में 2 अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई।
 
बायतु थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि बकरियां चराने गए दो किशोरों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रोशन (17) और विजय (15) के रूप में की गई है।
 
एक अन्य हादसे में पाली जिले के सादडी थाना क्षेत्र के टिपरी गांव में बकरियां चराने के दौरान एक कुंड में पैर फिसलने से दो किशोरियों की मौत हो गई।
 
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि टिपरी गांव में बकरियां चराने के दौरान काजल (15) और मनीषा (14) की घर के सामने बने कुंड में पैर फिसलने से मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उनके अनुसार इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Internet Speed Test : मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड में भारत ने लगाई छलांग, वैश्विक रैंकिंग में 56वें स्थान पर पहुंचा