बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों की वजह से अब वाय प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (14:15 IST)

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों की वजह से अब वाय प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

Salman Khan security to the Y Plus category after death threats from the Lawrence Bishnoi gang | सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों की वजह से अब वाय प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली धमकियों के कारण महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा कर Y+ कैटेगरी की कर दी है। अब चार हथियारबंद सुरक्षा अधिकारी सलमान के साथ हमेशा होंगे। इससे पहले सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से सामान्य पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाता था।
 
जून में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें लिखा था कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की तरह सलमान का भी हाल होगा। 
 
जब इस गैंग के कुछ लोग पकड़ाए गए तो उन्होंने स्वीकारा कि सलमान उनके निशाने पर हैं और उन्होंने सलमान के घर की रेकी भी की है। इसलिए सावधानी के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। 
 
इसी तरह अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी धमकियां मिल रही है जिसको मद्देनजर रखते हुए उन्हें एक्स सिक्यूरिटी दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की ये 10 फिल्में नहीं देखी तो आप किंग खान के सच्चे फैन नहीं