गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. सलमान खान और गोविंदा के साथ फिल्म कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का एक्सीडेंट, बेटी भी अस्पताल में भर्ती, दुआ की गुजारिश
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (12:01 IST)

सलमान खान और गोविंदा के साथ फिल्म कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का एक्सीडेंट, बेटी भी अस्पताल में भर्ती, दुआ की गुजारिश

Rambha Car Accident in Canada admitted in hospital | सलमान खान और गोविंदा के साथ फिल्म कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का एक्सीडेंट, बेटी भी अस्पताल में भर्ती, दुआ की गुजारिश
Rambha Car Accident सलमान खान और गोविंदा जैसे कलाकारों के साथ नब्बे के दशक में फिल्म कर चुकीं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रंभा (Rambha Car Accident) का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया है। उनकी बेटी भी अस्पताल में भर्ती है। रंभा (Rambha Car Accident) ने फैंस से दुआ की गुजारिश की है। 


 
रंभा (Rambha Car Accident) के अनुसार वे स्कूल से बच्चों को पिक करने के लिए गई थीं। तभी उनकी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। उस समय कार में रंभा (Rambha Car Accident), बच्चे और नैनी थीं। 


 
रंभा (Rambha Car Accident) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही बेटी साशा अस्पताल में हैं। कृपया दुआ कीजिए क्योंकि इनमें बहुत असर होता है। 
रंभा (Rambha Car Accident) ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की किया है जिसमें उनकी बेटी का इलाज चल रहा है और क्षतिग्रस्त कार के भी फोटो हैं। 
रंभा (Rambha Car Accident) दक्षिण भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम थीं। उन्होंने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाई और जुड़वां, बंधन, जंग जैसी कुछ फिल्में की। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस : जानिए मध्यप्रदेश के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल