गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao film monica o my darling trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (17:44 IST)

'मोनिका ओ माई डार्लिंग' का ट्रेलर, लाश ठिकाने लगाते दिखे राजकुमार राव

'मोनिका ओ माई डार्लिंग' का ट्रेलर, लाश ठिकाने लगाते दिखे राजकुमार राव | rajkummar rao film monica o my darling trailer out
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव औरहुमा कुरैशी की नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सस्पेंस, क्राइम थ्रिलर और कॉमेडी देखने को मिल रही है। फिल्म में राधिका आप्टे और सिकंदर खेर भी अहम किरदार में हैं। 

 
ट्रेलर में राजकुमार राव को हुमा कुरैशी के जाल में फंसा हुआ दिखाया गया है। हुमा उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं। वहीं सिकंदर खेर राजकुमार को मर्डर करने की सलाह देते हैं। फिल्म में राधिका आप्टे पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं। 
 
ट्रेलर में राजकुमार राव को एक लाश को ठिकाने लगाते देखा जा सकता है। राधिका आप्टे अलग स्टाइल में केस सुलझाती नजर आ रही है। अब यह लाश हुमा की है या किसी और की इसका खुलासा फिल्म देखने के बाद ही होगा। 
 
फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। फिल्म की कहानी योगेश चंडेकर ने लिखी है। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें क्राइम के साथ कॉमेडी का तड़का लगेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय की बिल्डिंग से कूदने को तैयार थे सलमान, खुद को किया था जख्मी