शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Yogi Adityanath said that BJP's resolution letter is Modi's guarantee
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (12:15 IST)

CM योगी ने बताया BJP के संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी व विकसित भारत का ब्लू प्रिंट

बोले, लोगों को मोदी की गारंटी पर विश्वास है

CM योगी ने बताया BJP के संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी व विकसित भारत का ब्लू प्रिंट - Yogi Adityanath said that BJP's resolution letter is Modi's guarantee
BJP's resolution letter : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संकल्प पत्र (resolution letter) को नए भारत का, श्रेष्ठ भारत का, आत्मनिर्भर भारत का और विकसित भारत का ब्लू प्रिंट (blue print) बताते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में सोमवार को कहा कि यह देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है।

 
भाजपा मुख्यालय पर विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित भाजपा के संकल्प पत्र के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह संकल्प पत्र एक ब्लू प्रिंट हैं, नए भारत का और श्रेष्ठ भारत का, आत्मनिर्भर भारत का एवं विकसित भारत का।
 
लोगों को मोदीजी की गारंटी पर विश्वास है : उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र घोषणा करता है भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध का। यह पहला आम चुनाव हैं जिसके परिणाम के बारे में एक आश्वस्त का भाव पूरे देश में देखने को मिल रहा हैं, क्योंकि लोगों को मोदीजी की गारंटी पर विश्वास है।

 
मोदी की गारंटी की गूंज पूरे देश में : मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के प्रति उनकी जो आकांक्षाएं हैं, उन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम मोदी की गारंटी बनेगा। इस बात को लेकर के जो गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है, वह गूंज चुनाव के परिणामों के बारे में पहले से ही आश्वस्त के भाव के रूप में हम सबको देखने को मिल रही है।

 
मोदी की गारंटी का मतलब सबका विकास : उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए, सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। योगी ने कहा कि संविधान दिवस पर भाजपा का संकल्प पत्र जारी हुआ है। भाजपा की प्राथमिकता में युवा, महिला, गरीब और किसान हैं। देश का एंबिशन ही मोदीजी का मिशन है। मोदी की गारंटी पर इस देश को विश्वास है। मोदी की गारंटी जन विश्वास का प्रतीक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की सिक्योरिटी में जो रस्सी बांधी उसी से लगी बाइक सवार को फांसी, हुई मौत