मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 women killed in pickup van and tractor collision in Ranchi
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (11:20 IST)

रांची में पिकअप वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में 3 महिलाओं की मौत

चैती छठ की पूजा के लिए जलाशय की ओर जा रही थीं महिलाएं

3 women killed in collision between pickup van and tractor in Ranchi
3 women died in collision between van and tractor: झारखंड के रांची जिले में सोमवार की सुबह सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने के बाद एक पिकअप वैन (van) की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे उसमें (वैन में) सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रातुचट्टी इलाके में हुआ।

 
चैती छठ की पूजा के लिए जलाशय की ओर जा रही थीं महिलाएं : रातु पुलिस थाने के निरीक्षक शशिभूषण चौधरी ने बताया कि ये महिलाएं चैती छठ के मौके पर पूजा के लिए एक जलाशय की ओर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अभी जेल में ही रहेंगी BRS नेता के कविता, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका