गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 people died in a horrific road accident in Lakhisarai, Bihar
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (09:55 IST)

lakhisarai road accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

lakhisarai road accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत - 9 people died in a horrific road accident in Lakhisarai, Bihar
lakhisarai road accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसे (road accidents) में 8 लोगों की मौत हो गई है और दुर्घटना में 6 से अधिक लोग बुरी तरफ से जख्मी हैं। यह घटना रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसा लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिहरौरा गांव के समीप हुआ है।
 
घटना के वक्त ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी घायलों की भी स्थिति चिंताजनक है। घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। 
 
पुलिस मृतकों के मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना देकर पता लगाने में जुटी है। इस बीच कुछ घायलों की पहचान हो पाई है। घटनास्थल पर पुलिस और लोगों की भीड़ जमा है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta