1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Shiv Sena (Ubatha) and MNS will contest the local body elections together
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (18:12 IST)

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

raj meets uddhav
Uddhav and Raj Thackeray News: शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव निश्चित रूप से साथ मिलकर लड़ेंगी। चचेरे भाई उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) महीनों की अटकलों के बाद जुलाई में महाराष्ट्र सरकार की त्रिभाषा नीति और हिन्दी भाषा थोपने का विरोध करने के लिए लंबे समय बाद एकसाथ आए और निर्णय वापस लिए जाने के बाद संयुक्त विजय कार्यक्रम भी आयोजित किया।
 
 
चुनाव लड़ने पर यह बोले राउत : नई दिल्ली में पत्रकारों ने जब राज्यसभा सदस्य राउत से शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए एकसाथ आने की संभावना के बारे में पूछा तो उन्होंने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अवश्य, दोनों ठाकरे परिवार एकसाथ इस पर चर्चा करेंगे। मुंबई निकाय चुनाव और अन्य नगर निकायों के चुनाव आगामी महीनों में होने वाले हैं।ALSO READ: उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
 
इन नगरों में बहुमत का विश्वास : राउत ने कहा कि चचेरे भाइयों के बीच सुलह के बाद से शिवसेना (उबाठा) और मनसे के कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि गठबंधन मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, ठाणे और कल्याण-डोंबिवली के नगर निकायों में बहुमत हासिल करेगा। राज ठाकरे 2005 में अपने चचेरे भाई के साथ कथित तौर पर मतभेद के चलते शिवसेना से अलग हो गए थे और मनसे का गठन किया था। तब से चचेरे भाइयों के नेतृत्व वाली दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?