• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aditya Thackeray met Devendra Fadnavis
Last Modified: मुंबई , रविवार, 20 जुलाई 2025 (00:43 IST)

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

Aditya Thackeray met Devendra Fadnavis
Maharashtra Politics News : महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित बदलावों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। इसकी वजह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और विधायक आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक ही होटल में एकसाथ मौजूदगी है। क्या यह फिर से भाजपा-शिवसेना (ठाकरे गुट) की नजदीकियां हैं या महज एक संयोग? इसका उत्तर आने वाला समय देगा। फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में इस घटनाक्रम से हलचल बढ़ गई है। उल्‍लेखनीय है कि भाजपा और ठाकरे गुट के बीच संबंध 2019 विधानसभा चुनावों के बाद टूट गए थे, लेकिन अब हालिया घटनाओं ने नए राजनीतिक समीकरणों की संभावना को जन्म दे दिया है।
 
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित बदलावों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। इसकी वजह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और विधायक आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक ही होटल में एक साथ मौजूदगी है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।
यह मुलाकात उस समय हुई जब देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में विधानमंडल में खुलेआम उनके पिता उद्धव ठाकरे को साथ आने का न्योता दिया और बाद में फिर दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई। दोनों को होटल के कैफेटेरिया में देखा गया। दरअसल, दोनों दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोफिटेल होटल में थे।
फडणवीस और आदित्य ठाकरे की एक ही स्थान पर उपस्थिति को लेकर राजनीतिक चर्चा गर्म हो गई है, खासकर ऐसे समय में जब पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकातें हो चुकी हैं। उल्‍लेखनीय है कि भाजपा और ठाकरे गुट के बीच संबंध 2019 विधानसभा चुनावों के बाद टूट गए थे, लेकिन अब हालिया घटनाओं ने नए राजनीतिक समीकरणों की संभावना को जन्म दे दिया है।
Edited By : Chetan Gour