गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. RahulGandhi took whose name as Prime Minister from I.N.D.I.A alliance
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (21:36 IST)

I.N.D.I.A गठबंधन से प्रधानमंत्री कौन, किसका नाम लिया राहुल गांधी ने

कहा- चुनाव जीतने के बाद सभी दल मिलकर करेंगे पीएम का फैसला

I.N.D.I.A गठबंधन से प्रधानमंत्री कौन, किसका नाम लिया राहुल गांधी ने - RahulGandhi took whose name as Prime Minister from I.N.D.I.A alliance
Congress MP Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह ‘देश, लोकतंत्र एवं संविधान’ बचाने का चुनाव है तथा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा, इस बारे में घटक दल चुनाव में जीत के बाद मिलकर फैसला करेंगे।
 
उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास करने वालों और संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करने का प्रयास करने वालों के बीच है। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव बुनियादी रूप से अलग है। मुझे नहीं लगता कि संविधान और लोकतंत्र को इतना खतरा पहले कभी था, जितना आज है।
 
संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण : उन्होंने दावा किया कि एक तरफ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं, संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं। दूसरी तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन है जो लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने के लिए है... यह देश, संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह समझना होगा कि हिंदुस्तान के राजनीतिक ढांचे में क्या हो रहा है। आरएसएस, भाजपा और खासकर नरेन्द्र मोदी जी ने क्या बुनियाद बनाई है, सबसे पहले यह समझना होगा। जैसे विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में अडाणी का एकाधिकार है, उसी तरह नरेन्द्र मोदी ने ‘पॉलिटिकल फाइनेंस’’ (राजनीतिक वित्तपोषण) का एकाधिकार बना लिया है।
 
सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं पर कब्जा : उन्होंने दावा किया कि यह एकाधिकार सीबीआई और ईडी जैसी तमाम संस्थाओं पर कब्जा करके कायम किया गया है। राहुल गांधी के अनुसार, यह सारी जानकारी चुनावी बॉन्ड के जरिये सामने आ गई है।
उन्होंने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी ने पूरे विपक्ष को चुनावी बॉन्ड के जरिए एक ‘चार्जशीट’ पकड़ा दी है। इसलिए नरेन्द्र मोदी को थोड़ा डर लग रहा है। ऐसे में वह 400 पार की बात कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि कहीं 180 या 160 हुआ तो नैया डूब जाएगी।
 
इस बार 2004 जैसे परिणाम होंगे : विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में फैसला किया गया है कि हम विचारधारा के आधार पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी मिलकर फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस बार भी चुनाव के नतीजे 2004 की तरह होंगे।
 
राहुल गांधी ने कहा कि कृपया एक बात याद रखें! जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तब प्रेस द्वारा ऐसी ही भावना पैदा की गई थी जैसी आज है। उस समय ‘इंडिया शाइनिंग’ (भारत उदय) अभियान था... लेकिन याद रखें कि ‘इंडिया शाइनिंग’ अभियान का क्या हुआ और यह भी याद रखें कि वह अभियान किसने जीता था। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
मप्र में कांग्रेस को फिर झटका, कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल