बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. rahul gandhi helicopter could not take off due to low fuel in shahdol
Last Updated :शहडोल , सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (21:09 IST)

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का हुआ पेट्रोल खत्म, शहडोल में हुआ हैरान करने वाला वाकया

होटल में रात बिताएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का हुआ पेट्रोल खत्म, शहडोल में हुआ हैरान करने वाला वाकया - rahul gandhi helicopter could not take off due to low fuel in shahdol
शहडोल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहडोल में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी वापस जाने लगे तो उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण से वह उड़ान नहीं भर सका।
मीडिया खबरों के मुताबिक राहुल गांधी आज रात शहडोल में भी रुकेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया है। राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 
फ्यूल आने में देरी : अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि मौसम खराब है। शहडोल में पानी और ओले गिरे हैं जिस कारण से फ्यूल आने में देरी होगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण ही राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकेगा। राहुल गांधी आज रात शहड़ोल में ही रुकेंगे। पटवारी के मुताबिक राहुल गांधी अब मंगलवार सुबह रवाना होंगे।

सड़क मार्ग से इसलिए नहीं जाएंगे : शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि गांधी रात्रि विश्राम शहडोल में करेंगे ओर सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए निकल जाएंगे।

गांधी यहां आमसभा के बाद जब हेलीपेड पहुंचे तो, पता चला कि हेलिकॉप्टर में फ्यूल (ईंधन) की कमी है। इस पर स्थानीय नेताओं ने गांधी को एक होटल में ठहरने का इंतजाम कर दिया है। फ्यूल भोपाल से आना है, किंतु रात में हेलीकॉप्टर उड़ेगा नहीं। सड़क मार्ग से जबलपुर जाने की संभावना सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है। एजेंसियां 
ये भी पढ़ें
चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में YSRCP को लगा झटका, विधायक एमएस बाबू कांग्रेस में हुए शामिल