रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Amit Shah spoke in Tripura election meeting
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (14:37 IST)

त्रिपुरा की चुनावी सभा में BJP और आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर क्या बोले अमित शाह

मोदी ने पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बनाया

त्रिपुरा की चुनावी सभा में BJP और आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर क्या बोले अमित शाह - Amit Shah spoke in Tripura election meeting
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अगरतला में सोमवार को कहा कि त्रिपुरा में आदिवासी इलाकों (tribal areas) का विकास भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्राथमिकता है। शाह ने कुमारघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टिपरा मोथा (Tipra Motha) के साथ ऐतिहासिक समझौते में राज्य के आदिवासी समुदाय के सभी मुद्दों का ध्यान रखा गया था।

 
मोदी ने पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बनाया : शाह ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समझौते में समुदायों के बीच सद्भाव और राज्य के विकास के उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामदलों ने कभी भी आदिवासी समुदाय से किसी को भी उच्च पद पर नहीं रहने दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार भारत को इस समुदाय से राष्ट्रपति देकर आदिवासियों का सम्मान किया।

 
मोदी का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करें : उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जनजातीय मामलों के मंत्रालय का बजट 24,000 करोड़ रुपए था। प्रधानमंत्री मोदी के तहत यह बढ़कर 1,25,000 करोड़ रुपए हो गया। शाह ने राज्य के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया और कहा कि सीमा पार से घुसपैठ रोकी जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लालू ने किया तंज, संविधान बदलने की बातें करने वालों पर मोदी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?