शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Lalu Prasad targeted Narendra Modi
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (15:01 IST)

लालू ने किया तंज, संविधान बदलने की बातें करने वालों पर मोदी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?

राजद सुप्रीमो ने कहा, प्रधानमंत्री डरे हुए हैं

लालू ने किया तंज, संविधान बदलने की बातें करने वालों पर मोदी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? - Lalu Prasad targeted Narendra Modi
Lalu Prasad targeted Narendra Modi: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने पटना में सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में दो तिहाई बहुमत मिलने पर संविधान को बदलने की बातें खुलेआम कर रहे हैं लेकिन पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। लालू ने सवाल किया कि आखिर वे अपने दल के ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

 
राजद सुप्रीमो ने कहा, प्रधानमंत्री डरे हुए हैं : राजद की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री डरे हुए हैं। देश में सामने रुख उजागर होने के बाद से वे हार को लेकर आशंकित हैं। इस डर को छिपाने के लिए वे भाजपा को 270 से अधिक सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं।

 
संविधान बदलने की बात करने वालों को चुनाव लड़वा रहे : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें इनामस्वरूप चुनाव लड़वा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये भाजपा वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों से समस्या क्या है?

 
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने की थी टिप्पणी :  राजद सुप्रीमो की यह प्रतिक्रिया अयोध्या के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह की एक टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई। सिंह ने बाद में जबान फिसलने का दावा करते हुए अपना बयान वापस ले लिया था। इससे पहले राजस्थान में भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा और पार्टी के कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े ने भी इसी तरह की टिप्पणी की थी।

 
लोगों को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं : प्रसाद ने कहा कि संविधान बदलकर ये इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। ये लोगों को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं। प्रसाद ने कहा कि बार-बार संविधान बदलने की बात कर ये क्या साबित करना चाहते हैं। हमारा संविधान बाबा साहब आंबेडकर ने लिखा है। संविधान बदलने का कोई प्रयास बर्दाश्त नहीं होगा। जो भी संविधान को बदलने का इरादा रखता है, उसकी (जनता द्वारा) आंखें निकाल ली जाएंगी।
 
ये तानाशाही लाना चाहते हैं : उन्होंने कहा कि देश की जनता माफ नहीं करेगी। ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना। अपने प्रतिद्वन्द्वी नीतीश कुमार पर तंज करते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि नवादा जिले में प्रधानमंत्री की एक रैली में नीतीश ने कह दिया कि राजग को 4000 सीटें मिलेंगी। कुछ दिन बाद उन्होंने वही गलती दोहराई और खुद को सही बताने के लिए जबान फिसलने का दावा करते हुए माफी मांग ली।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नड्डा ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा इन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं