गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Threat to Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (23:00 IST)

धीरेंद्र शास्त्री को सिर तन से जुदा करने की धमकी, हिंदू संगठनों में रोष

Dhirendra Krishna Shastri
Threat to Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को एक बार फिर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फेसबुक के माध्यम से दी गई इस धमकी में सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है। जिसके बाद बरेली के आंवला कोतवाली में सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा।
खबरों के अनुसार, फेसबुक के माध्यम से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इस धमकी में धीरेंद्र शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है। फेसबुक में उनका अपत्तिजनक फोटो लगाया गया है।
इस मामले के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने बरेली के आंवला कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी से एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आरोपी पर एक्शन की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। गौरत‍लब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के देशभर में लाखों अनुयायी हैं। वो सनातन धर्म को लेकर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के नागलोई से 4 बाल तस्कर गिरफ्तार, 2 बच्चियां बरामद