• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim family accepted Hinduism in Dhirendra Krishna Shastri's programme
Written By
Last Modified: छात्रपति संभाजीनगर , गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (23:09 IST)

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में मुस्लिम परिवार ने स्वीकारा हिंदू धर्म

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में मुस्लिम परिवार ने स्वीकारा हिंदू धर्म - Muslim family accepted Hinduism in Dhirendra Krishna Shastri's programme
Ram Katha Programme : महाराष्ट्र के छात्रपति संभाजीनगर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के धार्मिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भगवत कराड ने 'राम कथा' के 3 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या नगरी मैदान में कराया था।
 
मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पीठ के प्रमुख शास्त्री ने बुधवार को मंच से घोषणा कर कहा, कथा सुनने के बाद मुस्लिम धर्म का पालन करने वाले 10 लोग आज से सनातनी बन गए। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहने वाले परिवार से उन्होंने पूछा, क्या किसी ने तुम पर दबाव बनाया है?
 
परिवार के मुखिया जमील निजाम शेख ने कहा कि वह बचपन से 'सनातन धर्म' का पालन कर रहे हैं और बजरंग दल के माध्यम से शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने कहा, मुझ पर किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया। शेख ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से भगवान राम तथा कृष्ण को पूजता था और गणेश उत्सव भी मनाता था।
 
कराड ने कहा कि इस आयोजन से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में एक मुस्लिम परिवार हिंदू बन गया। उनसे पूछा भी गया कि क्या तुम पर कोई दबाव तो नहीं है। उन्होंने मना कर दिया। इसका भाजपा से कोई संपर्क नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Israel Hamas War : इजराइली बंधकों की बिना शर्त हो तत्काल रिहाई, भारत ने संघर्ष में नागरिकों की मौत पर जताई चिंता