मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. what lalu daughter rohini ask from dheerendra krishna shashtri
Written By
Last Updated : रविवार, 14 मई 2023 (12:05 IST)

लालू की बेटी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से क्या मांगा

Dhirendra Shastri
राजद नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्‍वीट कर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहकर संबोधित किया। लालू प्रसाद को अपनी किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी ने अपने ट्‍वीट्स में भाजपा और शास्त्री दोनों पर तंज कसा।
 
रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है। 
 
रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आरती उतारो इनका आरती उतारो, 2024 के चुनाव का यहीं मुद्दा बनाओ.. महंगाई भ्रष्टाचारी से मुंह मोड़ जाओ। दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ.. उन्होंने साथ में धरेंद्र शास्त्री की आरती का फोटो भी डाला। लालू के बेटी ने एक ट्‍वीट में कहा कि जनता फिर भी निकालेगी तेरी हार की पर्ची ढोंगियों के दरबार में लगा ले चाहे लाख अर्जी..

रोहिणी इतने पर ही नहीं रूकी। उन्होंने एक और ट्‍वीट कर कहा, आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इन लोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देते हुए कहा था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वो एयरपोर्ट पर ही घेर लेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री शनिवार को पटना पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और वरिष्‍ठ भाजपा नेता मनोज तिवारी उनके साथ थे।
ये भी पढ़ें
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से कहा, 5 साल तक जीते लोगों के दिल