गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Bageshwar divya darbar : Pakistan will be hindu nation
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2023 (10:02 IST)

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान को बनाएंगे हिंदू राष्‍ट्र

dhirendra Shastri
Baba Bageshwar divya darbar : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुजरात के सूरत (Surat News) अपने दिव्य दरबार में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्‍ट्र बनाएंगे।
 
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस दिन भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे। उस दिन यह हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान से पीओके संभल नहीं रहा है। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर को राम और हिन्‍दुस्‍तान की जरूरत है। वे गुजरात के अलग अलग शहरों में 10 दिन तक दिव्य दरबार लगाएंगे।
 
बाबा ने साफ कहा कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है। मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हुआ हूं और वो है बजरंग बली की।
 
बाबा ने कहा कि आदिवासी इलाकों में जंगलों में कथा कर रहा हूं। इसलिए साजिशें हो रही हैं। सुरक्षा इसलिए दी जा रही है क्योंकि सनातन विरोधी ताकतें भी महसूस की जा रही हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पहलवानों को मिला बाबा रामदेव का समर्थन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग