शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar Police Detain 6 From Jharkhand In NEET Paper Leak
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 22 जून 2024 (20:00 IST)

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

NEET Examination
NEET paper leak row :  NEET पेपर लीक मामले में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। झारखंड के देवघर से इस मामले से जुड़े 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनसे अब कड़ी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में पुलिस बिहार के भी कुछ शातिरों की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि इन सभी शातिरों का नीट एग्जाम पेपर लीक मामले में बड़ा हाथ हो सकता है। वहीं, इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हजारीबाग के एक सेंटर से सबसे पहले पेपर लीक हुआ था। बिहार अपराध शाखा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पूरी रिपोर्ट सौंपी है। 
6 लोगों को किया गिरफ्तार : पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सभी आरोपी बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। ये सभी देवघर एम्स के पास देवीपुर थाना क्षेत्र में एक कमरा में मजदूर बनकर रह रहे थे।
सूत्रों के अनुसार इनमें एक का नाम चिंटू है। देवघर पुलिस के अनुसार देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से झुनु सिंह के मकान में बिहार ईओआई टीम ने छापेमारी कर इन छह लोगों को हिरासत में लिया है।

कौन हैं ये 6 लोग : जिन 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ ​​बिट्टू, चिंटू उर्फ ​​बलदेव कुमार, काजू उर्फ ​​प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार उर्फ ​​कारू और पिंकू कुमार शामिल हैं।
सरकार ने बनाई समिति : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और यूजीसी-नेट की परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर इस समय बहस छिड़ी हुयी है और मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार ने कहा है कि वह विद्यार्थियों के हित के साथ किसी तरह से समझौता नहीं होने नहीं देगी। इसी संदर्भ में इस समिति का गठन किया गया है। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्‍टर के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। इनपुट एजेंसियां