दोस्तों ने ली छात्र की जान, बाइक से बांट रहा था शादी की पत्रिका
Uttar Pradesh Crime news : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाइक से पत्रिका बांट रहे 11वीं कक्षा के एक छात्र की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में उसके चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत निवासी अंशुमान सिंह (17) बुधवार रात अपने एक दोस्त के कहने पर उसके साथ पड़ोसी गांव महरमपुर में शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए मोटर साइकिल से निकला था। पड़ोस के गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौजूद विशेष सिंह, जतिन सिंह, राजवंत सिंह और अखिलेश सिंह ने अंशुमान को घेर लिया और मोटर साइकिल से उतार कर गोली मार दी।
राय ने बताया कि अंशुमान जख्मी हालत में भागकर पास में स्थित एक मकान में पहुंचा और उसने अपने पिता को फोन किया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। एएसपी ने कहा कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों के सहयोग से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान अंशुमान की मौत हो गई।
एएसपी के अनुसार, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में पुलिस बल तैनात है। मृतक के पिता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई हैं।
edited by : Nrapendra Gupta