रामजी लाल सुमन ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान से हुआ युद्धविराम
हाथरस (यूपी)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को अमेरिका के दबाव का नतीजा करार देते हुए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर सिद्धांतहीन होने और विदेशी प्रभाव के आगे झुकने का आरोप लगाया। सुमन ने मुरसान नगर पंचायत के अध्यक्ष देशराज सिंह के आवास पर बातचीत में कहा कि इस सरकार के पास कोई सिद्धांत नहीं है। युद्धविराम सीधे अमेरिका के दबाव में हुआ है। कोई भी इस सरकार की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है।
उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया और नोटबंदी की गई तो प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि आतंकवाद को कुचल दिया गया है। अगर यह सच है तो पहलगाम में आतंकवादी घटना क्यों हुई? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
ALSO READ: रामजी लाल सुमन ने राष्ट्रपति से लगाई सुरक्षा की गुहार, यूपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
राणा सांगा के खिलाफ बयान को लेकर यह बोले : राणा सांगा के खिलाफ बयान को लेकर करणी सेना द्वारा अपने विरुद्ध किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर सुमन ने कहा कि वे मुझे रोकने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन मेरे संकल्प को नहीं रोक सकते। जब तक मेरे शरीर में सांस है, मैं दलितों का अपमान होने पर आवाज उठाता रहूंगा। दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती।
ALSO READ: सपा सांसद रामजीलाल सुमन का काफिले पर करणी सेना का हमला, फेंके टायर
उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि जहां भी दलितों और शोषितों पर अत्याचार होगा मैं वहां जाऊंगा और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहूंगा। सुमन ने कहा कहा कि मैं आसानी से डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं लोगों के करीब रहने का प्रयास जारी रखूंगा। इससे पहले सुमन मुरसान थाना क्षेत्र के खुटीपुरी जाटान गांव में राजपाल सिंह के घर गए। सिंह का 7 वर्षीय बेटा भोला उर्फ जीवन गत 10 मई को खेत में मृत मिला था।
ALSO READ: सपा नेता रामजीलाल सुमन बोले, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो... हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ
सपा राज्यसभा सदस्य ने मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद बातचीत में उत्तरप्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश सरकार अपराधियों के प्रति नरम रुख अपना रही है। इस वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta